अन्य खबरें

गाजीपुर-व्यापार मण्डल व नगर पंचायत की अपील

गाजीपुर-सैदपुर नगर पंचायत कार्यालय व उद्योग व्यापार मंडल द्वारा शुक्रवार को अलग-अलग पूरे नगर में माइक से अपील कराई गई। जिसमें नगर के सभी दुकानदारों व व्यवयसायियों से अपनी व अपने परिवार समेत प्रतिष्ठान के कर्मचारियों की कोरोना की जांच करा लेने की अपील की गई। इस दौरान नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी डॉ. संतोष मिश्र ने कहा कि सभी प्रतिष्ठान मालिकों द्वारा अपना व अपने कर्मचारियों का कोरोना जांच कराना नितांत आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सब्जी मंडी के व कई मिठाई के दुकानदारों को जांच कराने के लिए टाउन नेशनल इंका के सभागार में भेजा। इस दौरान नायब तहसीलदार राहुल सिंह, कोतवाल रविंद्र भूषण मौर्य व कानूनगो सुरेश मिश्र भी लोगों को समझाते हुए चल रहे थे। उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रहलाददास जायसवाल ने बताया कि दुकानदार अगर समय से अपनी जांचें करा लेंगे तो इससे उनको ये लाभ होगा कि बाजार को प्रशासन द्वारा बार-बार बंद नहीं कराया जाएगा।

Leave a Reply