गाजीपुर-शम्मी के हस्ताक्षर अभियान को मिल रहा जनता का भारी समर्थन

ग़ाज़ीपुर- सुहेलदेव एक्सप्रेस व बन्द्रा एक्सप्रेस के बलियां से परिचालन को लेकर बिरोध मे समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के नेतृत्व में गाजीपुर रेलवे स्टेशन पर चलाये गये हस्ताक्षर अभियान को स्थानीय लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।बलिया के भाजपा सांसद विरेन्द्र सिंह मस्त की ओर से गाजीपुर से परिचालित प्रमुख ट्रेनो को बलियां से चलाये जाने को लेकर दिये गये बयान से जनपद के समाजसेवी, राजनितिज्ञ सहित आम नागरिक काफी आक्रोशित है। इलहाबाद विश्वविद्यालय के पुर्व अध्यक्ष एस.पी.पान्डेय ने सांसद के बयान पर कडा़ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह का कृत्य लोकतंत्र पर प्रहार है।हस्ताक्षर अभियान 17 अक्टुबर से लेकर 21 तक चलेगा। दस हजार लोगों से हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य है। हस्ताक्षर अभियान में राजकुमार सिह,कुवँर विरेन्द्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह तुलसी, धनंजय, अब्दुल अजीज, मनीष पान्डेय, राहुल कुशवाहा, सुभम श्रीवास्तव, सूरज सिंह ,अंकित सिंह आदि सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply