अन्य खबरें

गाजीपुर-शराबियों नें किया छेडखानी , लोगों नें किया सडक जाम

गाजीपुर- खानपुर बाजार में रेलवे हाल्ट के पास स्थित शराब दुकान से आएदिन शराबियों द्वारा महिलाओं युवतियों के साथ छेड़खानी की घटनाएं अक्सर होतीं रहती है। ग्रामीणों के अनुसार मंगलवार की शाम आठ बजे दलित बस्ती की एक बारह वर्षीय किशोरी नहर किनारे शौच के लिए गयी थी। जिसे दो शराबियों ने उसे दबोच लिया और उसका मुंह दबाकर उसे उठाकर ले जाने लगे। लड़की ने किसी तरह अपने को छुड़ाकर चिल्लाते हुए भागी और अपने घर पहुचीं। बुधवार को दर्जनों महिलाएं और पुरुष लाठी डंडों के साथ शराब दुकान के सामने पहुचकर नारेबाजी करते हुए औड़िहार- चंदवक सड़क कुछ देर के लिए जाम कर दिये। खानपुर थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने मौके पर लोगों को समझा बुझाकर हटाया और बताया कि किशोरी के छेड़खानी का मामला संज्ञान में है छानबीन की जा रही है।

Leave a Reply