गाजीपुर-शराब के दुकान से 46 हजार नकद व दो पेटी दारू की लूट

गाजीपुर-मुहम्मदाबाद नगर के जफरपुरा मोहल्ला स्थित देसी शराब की दुकान पर बाइक सवार दो नकाबपोश लुटेरों ने गुरुवार की रात असलहे के दम पर बिक्री का 46 हजार रूपए नकद तथा 2 पेटी में रखा 90 सीसी शराब लूटकर फरार हो गए। लूट का विरोध कर रहे सेल्समैन वीरेंद्र सिंह व राजनारायण यादव को तमंचे के मुठिया से सर जोरदार प्रहार कर घायल कर दिया गया।घायल सेल्समैनों के शोर मचाने पर जबतक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तबतक दोनों लूटरे मौकाएवारदात से फरार होने मे कामयाब हो गये।लूट के घटना की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची।दुकान के पास गिरा हुआ एक जिंदा कारतूस व तमंचे का पिन पुलिस ने जप्त कर थाने ले गई।जफरापुर कस्बे मे सैदपुर निवासी पंकज सिंह की देसी शराब की दुकान है। रात करीब 9:15 बजे बाइक सवार दो युवक मुंह पर कपड़ा बांधे दुकान पर पहुंचे, सेल्समैन राजनारायण उसी समय दुकान से बाहर लघुशंका के लिए निकल रहा था। नकाबपोश युवकों ने उसे तमंचा सटाकर जबरन दुकान में लेकर घुस गए और बॉक्स में शरब बिक्री का रखा 46 हजार नकद और 2 पेटी शराब के लेकर चलते बने।विरोध करने पर तमंचे के प्रहार कर दोनों सेल्समैनों को चोटिल कर बाइक से तहसील की तरफ निकल भागे। लूट की सूचना पर डायल 112 नंबर की पुलिस व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई।