गाजीपुर-शराब के नशे में धुत्त दबंग ने युवक को गोली मारा,वाराणसी रेफर

गाजीपुर-शराब के नशे में मदहोश एक दबंग युवक ने अपने पडो़सी युवक को मारी गोली मार कर फरार हो गया।गोली लगने घायल युवक को इलाज हेतू गंभीर हालत मे गाजीपुर चिकित्सालय लाया गया।यहां के चिकित्सकों ने उसके गंभीर हालत को देखते हुए इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदगंज थाना क्षेत्र के रठौली सराय गांव में अमरजीत बिंद आयु 22 वर्ष रविवार की रात खाना खाने जा रहा था तभी शराब के नशे में दबंग युवक ने किसी बात को लेकर उसे गोली मार दी जिससे अमरजीत गंभीर रुप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया।जहां हालत गंभीर होने पर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। इस मामले में नंदगंज थानाध्यक्ष राजेश त्रिपाठी ने बताया कि अमरजीत की मां ने नामजद तहरीर दे दी है। मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जायेगी।