गाजीपुर-शराब भरी बोलेरो सहित एक तस्कर गिरफ्तार

782

गाजीपुर। भांवरकोल थाना क्षेत्र के जसदेवपुर मोड़ के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बिहार जा रही एक बोलेरो को रोका। बोलेरो की चेकिंग के दौरान पुलिस वाहन के अन्दर रखा माल देख कर चौंक गयी। पुलिस को बोलेरो के अन्दर से 21 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई। इस कार्यवाही में पुलिस ने सुरेश यादव पुत्र बुट्टन यादव निवासी बीरपुर थाना भांवरकोल जनपद गाजीपुर नामक अभियुक्त को भी धर दबोचा जबकि भोला श्रीवास्तव निवासी डूमरांव जनपद बक्सर विहार नामक बदमाश फरार होने में कामयाब रहा। पुलिस शराब तस्करी के इस गिरोह के नेटवर्क की छानबीन में जुटने के साथ ही फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए जुटी गई है।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries