गाजीपुर शहर- गंगा में डूबा किशोर

गाजीपुर – गंगा नदी के लगातार बढ़ रहे जलस्तर के बावजूद अपने दोस्तो के साथ नदी में नहाना आज एक किशोर की मौत का कारण बन गया, जब वो नहाते समय घाट से दूर गहरे और तेज़ बहाव वाले पानी में पंहुच गया, जिससे किशोर की डूबने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के मछली बाजार मुहल्ला निवासी आशीष रावत उर्फ रिशू 15 वर्ष पुत्र स्व. नवनीत रावत शुक्रवार की दोपहर में अपने दोस्तो के साथ चीतनाथ घाट पर गंगा नदी में नहाने गया हुवा था। नहाते समय किशोर घाट से दूर निकलके गहरे और तेज़ बहाव वाले पानी में पहुच गया और डूब गया। डूबने की सूचना मिलते ही मुहल्ले में मातम छा गया। पुलिस ने गोताखोरो की मदद की मदद ली लेकिन शव नही मिला। समाचार लिखे जाने तक किशोर के शव की तलाश की जा रही थी।

Leave a Reply