गाजीपुर- शहर से लेकर देहात तक प्रशासन ने किया दिन भर चक्रमण

गाजीपुर-अल्पसंख्यक समुदाय के त्यौहार चेहल्लुम के कारण शांति व्यवस्था कायम रहे इसे लेकर रविवार को जिलाधिकारी ओमप्रकाश आर्य, पुलिस अधीक्षक डा. अरविंद चतुर्वेदी ने संयुक्त रुप से सैकड़ों पुलिसकर्मियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला। जो महुआबाग, मिश्रबाजार, लालदरवाजा, चीतनाथ, नखास, नवाबगंज होते हुए लकड़ी का टाल, तुलसीया का पुल, रजदेपुर, रौजा होते हुए कचहरी आकर समाप्त हुआ। इस मौके पर एसपी सिटी प्रदीप कुमार, सीओ सिटी डा. तेजवीर सिंह, एसडीएम सत्यप्रिय सिंह, शहर कोतवाल धनंजय मिश्रा आदि लोग शामिल थे। ग्रामीण क्षेत्रों के थानाध्यक्ष भी मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपने हमराहियों के साथ दिनभर चक्रमण करते रहे।