अन्य खबरें

गाजीपुर-शहीद की स्मृति में प्रारंभ हुआ राज्य स्तरीय कबड्डी मैच

गाजीपुर-21 नवंबर 2020 को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा गाजीपुर के युवा जिला अध्यक्ष श्री राजकुमार सिंह रेवतीपुर ब्लॉक के पदाधिकारियों के साथ ग्राम सभा ताड़ीघाट पहुंचे जहां पर ग्राम सभा द्वारा आयोजित अमर शहीद विकास सिंह राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।वहां पर डॉक्टर सानंद सिंह के साथ मिलकर खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया ।इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए युवा जिला अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा कि कबड्डी हमारा राष्ट्रीय खेल है यह आज से ही नहीं पुराना इतिहास भी उलट कर देखेंगे तो कहीं ना कहीं यह कुश्ती और कबड्डी दोनों ही हमारी मिट्टी से जुड़ा हुआ है तथा हमारी पहचान को बताने वाला राष्ट्रीय खेल है। यह गांव से मोहल्ले और गलियों से होते हुए जिला, राज्य, राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसकी पहचान धीरे-धीरे बन चुकी है। हमें गर्व है कि हम लोग इस मिट्टी से जुड़े हुए जो कबड्डी और कुश्ती जो कि हमारे हिंदुस्तान की पैदाइश है।आज इसी हिंदुस्तान की मिट्टी से यह खेल उत्पन्न हुआ हैं। इसके साथ ही युवा जिला अध्यक्ष ने कहा कि खिलाड़ियों की कोई जात कोई धर्म नहीं होता है।खेल ही हमें अनुशासन में रहना सिखाता है क्योंकि जिस खिलाड़ी के अंदर अनुशासन और खेल भावना नहीं है वह खिलाड़ी खिलाड़ी नहीं है।यह खिलाड़ी ही सबको बताने का काम करते हैं कि समाज में शांति ,सौहार्द, सामाजिकता, भाईचारा, देश की संस्कृति ,संस्कार एवं राष्ट्र प्रेम इन्हीं सब मे देखने को मिलता है और हर एक व्यक्ति अपने जीवन काल में एक खिलाड़ी ही रहता है और आगे चल के किसी न किसी क्षेत्र में निकल कर वह अपना अपने परिवार का गांव का जिले का प्रदेश का और राष्ट्र का नाम रोशन करता है।आज धन्यवाद देना चाहता हूं यहां के आयोजक मंडल और विशेष रूप से टुन्ना सिंह जी का जिन्होंने कबड्डी जैसी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता कराने का कार्य किया।इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष मनीष सिंह, अनुराग सिंह ,शेषनाथ सिंह, मनोज सिंह ,शिवम सिंह र,घुराज सिंह ,हैप्पी सिंह ,हर्ष सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply