गाजीपुर-शातिर ई-टिकट ब्लैक मेलर गिरफ्तार

गाजीपुर-रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट देवरिया सदर पर दर्ज मु.आ.सं.-154/20 U/S 143 RA S/V आफताब अंसारी आदि दिनांक-24.11.20 मामले में वांछित मोबाइल नम्बर-8268373002 धारक प्रेम कुमार चौरसिया पुत्र मोहनलाल चौरसिया निवासी ग्राम युसूफाबाद वार्ड नम्बर 12 थाना चिरैयाकोट जिला मऊ उम्र 25 वर्ष को आज दिनांक 01.01.2021 को प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार मीणा तथा उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल देवरिया अबु फरहान गफ्फार व कां०फेकन सिंह यादव द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हसनपुर थाना रानी की सराय जिला आज़मगढ़ स्थित उसके मामा के मकान से उसके द्वारा irctc के पर्सनल यूजर आई.डी. पर बनाये गए कुल 17 अदद सामान्य एवं तत्काल ई टिकट , जिनकी कुल कीमत 41412/- ₹ है, के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त अभियुक्त इधर उधर घूमकर अपने मोबाइल पर ही ocean एक्सटेंशन की मदद से पर्सनल आई डी पर ई टिकट बनाता था । टिकट बनाने में प्रयुक्त एक अदद वीवो व एक अदद सैमसंग मोबाइल को जब्त किया गया। उक्त अभियुक्त द्वारा इजहार अंसारी से OCEAN एक्सटेंशन प्रतिमाह 600/-₹ की दर से खरीदने तथा उसके प्रयोग से कुल 06 अदद irctc के पर्सनल यूजर आई डी क्रमशः-irctc9930 , ken1396 , ken1397, ken1391, ken1392 व ken1393 पर तत्काल एवं सामान्य ई टिकट बनाकर जरूरतमंदों को टिकट किराये के अतिरिक्त 300 से 500 रुपये अधिक लेकर बेचने की बात स्वीकार किया तथा कोई एजेंट आई डी का न होना बताया । अभियुक्त की जामातलाशी से नगद 1400/- ₹ मिला । उपरोक्त अभियुक्त द्वारा लॉकडाउन के बाद से ई टिकट का अवैध कारोबार करने की बात स्वीकार किया। उक्त अभियुक्त को अग्रिम कार्यवाही हेतु रेसुब पोस्ट औड़िहार जंक्शन लाया गया।