अन्य खबरें

गाजीपुर-शातिर बैट्री चोर बैट्री व चाकू सहित गिरफ्तार

गाजीपुर-पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर के द्वारा अपराध एवं अपराधियों तथा अवैध शराब , तस्करी , अवैध असलहा व गो-तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी जमानियां व प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार सिंह जमानियां के कुशल निर्देशन में दि0 03.01.2021 को मुखबीर की सूचना पर बैट्री चोर 1. विजय कुमार पुत्र स्व0 जवाहर लाल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी मदनपुरा रोड रेलवे स्टेशन जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर 2. मुलायम विन्द पुत्र स्व0 मुन्नी विन्द उम्र 28 वर्ष निवासी मदनपुरा रोड रेलवे स्टेशन जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर को मय बैट्री, पिलास, पेचकस, चाकू के साथ ग्राम करजही से गिरफ्तार किया गया। बाद गिरफ्तारी अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तार शुदा अभियुक्तः-

  1. विजय कुमार पुत्र स्व0 जवाहर लाल गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी मदनपुरा रोड रेलवे स्टेशन जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर,
  2. मुलायम विन्द पुत्र स्व0 मुन्नी विन्द उम्र 28 वर्ष निवासी मदनपुरा रोड रेलवे स्टेशन जमानिया थाना जमानिया जनपद गाजीपुर ।
    अपराध विवरणः-
    मु0अ0सं0 12/2021 धारा 41/401/411 भादवि थाना जमानिया जनपद गाजीपुर
    गिरफ्तार करने वाली टीमः-
    1.प्रभारी निरीक्षक श्री राजीव कुमार सिंह
    2.उ0नि0 श्री अनिल कुमार पाण्डेय
    3.हे0कां0 सुजीत कुमार सिंह
    4.कां0बिनोद कुमार
    5.कां0 अजय कुमार यादव

Leave a Reply