गाजीपुर-शादी, सेक्स और इंकार के बाद एफआईआर

गाजीपुर-खानपुर थानाक्षेत्र के चिलौना खुर्द निवासी अखिलेश यादव पुत्र हरिलाल यादव ने क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ सालों अनैतिक रिश्ते बनाता रहा।युवती ने युवक पर जब शादी के लिए दबाव बनाना शुरु किया तो युवक ने शादी से इन्कार कर दिया।युवक के इन्कार से मामला जब धीरे-धीरे तूल पकड़ने लगा तो युवक अखिलेश के भाई और उसका जीजा मनोज ने युवती के साथ सरेराह रोककर मारपीट व गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। युवती ने किसी तरह से सरेराह भाग कर अपनी जान बचाकर खानपुर थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष जितेंद बहादुर सिंह को आपबीती बताई। घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल थानाध्यक्ष ने चिलौना खुर्द पहुंच युवकों को पकड़ना चाहा। मगर सभी पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार हो गये थे। थानाध्यक्ष खानपुर जितेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मामला सज्ञान में है। युवती की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपी युवकों की तलाश की जा रही है।