गाजीपुर-शासन-प्रशासन के भी उपर है पुलिस का फरमान

गाजीपुर-जनपद पुलिस के उत्पीड़न से व्यापारियों में आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है।अभी कुछ दिन पुर्व जंगीपुर के व्यापारी पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपनी सिकायत दर्ज कराया था। अब दुल्लहपुर के व्यापारियों ने पुलिस उत्पीड़न का आरोप लगाया है। इस उत्पीड़न के चलते व्यापारियों का आक्रोश किसी भी दिन फूट सकता है।दुल्लहपुर के दुकानदारों का कहना है कि पुलिस का तुगलकी फरमान व्यापारियों के कुछ समझ मे नहीं आ रहा है कि उन्हें करना क्या है ? ऑरेंज जोन में गाजीपुर जिले में आवश्यक सामग्री जैसे किराना, दवा, सब्जी, फल, कृषि, बीज आदि की दुकानों को बीते दिनों दुल्लहपुर बाजार में सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खोलने को कहा गया है। दुकानदारों का आरोप है कि सुबह में जैसे ही वो दुकानें खोलकर बैठते हैं और ग्राहक पहुंचते हैं तो उसी समय पुलिस पहुंचकर उन्हें पीटना शुरू कर देती है। ऐसे में अब पुलिस के डर से लोग बाजार में आने से ही कतरा रहे हैं। सब्जी विक्रेताओं की हरी सब्जी, फल आदि खराब होने लगते हैं। दुकानदारों का कहना है कि थानाध्यक्ष के इस तुगलकी रवैये के चलते व्यवसायियों में गुस्सा पनप रहा है। जिसके चलते अब दुकानदार आजिज आकर दुकानों को बंद करके का काम करेंगे।