गाजीपुर-शिघ्र जगमग होगा तेतारपुर गांव

630

गाज़ीपुर-खानपुर क्षेत्र के तेतारपुर गांव स्थित मिनी सोलर प्लांट का यूपीनेडा के अधिकारियों ने निरीक्षण किया। गोमती किनारे बसे तेतारपुर में दो करोड़ तीस लाख रुपये की लागत से सौ किलोवाट क्षमता का स्थापित मिनी सोलरप्लांट पिछले चार सालों से उद्घाटन के इंतजार में बंद पड़ा हुआ है। ऊर्जा मंत्रालय ने मामले को संज्ञान में लेते हुए बुधवार को वरिष्ठ परियोजना अधिकारी लखनऊ एस डी दुबे को जांच के लिए भेजा। संबंधित अधिकारियों ने मिनी सोलरप्लांट का निरीक्षण कर उसके कमियों को देखा और जिम्मेदार ठीकेदार को आवश्यक निर्देश देकर एक सप्ताह के अंदर सोलरप्लांट को शुरू कर निर्वाध बिजली सप्लाई शुरू करने को आदेशित किया। जांच दल में बलिया जिले के परियोजना अधिकारी और गाज़ीपुर जिले के परियोजना अधिकारी के साथ ऊर्जा मंत्रालय के प्रतिनिधि भी शामिल रहे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries