गाजीपुर-शैलेन्द्र सिंह को महगां पडा ,घटिया खाना की सिकायत

image

गाजीपुर के चर्चित ठेकेदार, युवा व्यशायी और समाज सेवक शैलेन्द्र सिह कल रात अपने कुछ दोस्तों के साथ महुआ बाग के एक चर्चित रेस्टोरेंट मे भोजन करने गये थे.। खाने की घटिया क्वालिटी देख कर भडक गये और बेटर को डाट कर मालिक को बुला कर लाने को कहा जिस पर बेटर शैलेन्द्र सिह से उलझ गया , कुछ पल बाद रेस्टोरेंट के मालिक भी आ गये और ग्राहक शैलेन्द्र सिह से उलझ पडे । हो हल्ला सुनकर कर किसी ने कोतवाली फोन कर दिया और कोतवाल तत्काल हमराहीयो के साथ मौके पर पहुँच गये । पुलिस  ने सत्ताधारी दल के एक मंत्री के इसारे पर युवा व्यसाई शैलेन्द्र सिह का धारा 151 के तहत चालान कर दिया। रेस्टोरेंट मे ग्राहकों से मार-पीट और गाली-गलौज आम बात है।

Leave a Reply