अन्य खबरें

गाजीपुर-संघर्ष से ही सत्ता मिलती है-अमित ठाकुर

गाजीपुर। लोहिया वाहिनी की मासिक बैठक रविवार को वंशीबाजार स्थित लोहिया भवन पर हुई। इसकी अध्यक्षता करते हुए अमित ठाकुर ने कहा कि संघर्ष से ही सत्ता मिलती है। इसलिए आप लोग संघर्ष करे एवं पार्टी को मजबूत कर सपा प्रत्याशियों को आगामी स्नातक एमएलसी के चुनाव में आशुतोष सिन्हा व शिक्षक एमएलसी के चुनाव में लालबिहारी यादव को विजयी बनाए ताकि गांव, गरीब, किसान नवजवान की आवाज सदन तक पहुंच सके। कहा कि भाजपा राज में सभी तपके के लोग हताश व निराश है। क्योंकि इनका कोई सुनने वाला नहीं है। इसलिए विकास के वास्ते आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव जी के हाथों को मजबूत बनाए व मायूस चेहरों में खुशहाली लाए। संदीप सत्या ने कहा कि सपा संघर्ष करके ही गांव, गरीब, किसान, नवजवान, बेरोजगारों के हक-हकूक की लड़ाई लड़ती है और जब सत्ता में आती है तो इनकी आवाज को बुलंद कर उनके लिए विकास के सभी दरवाजे खोल देती है। भाजपा सरकार जमीन पर नहीं, मुंह से विकास करना चाहती है। प्रमोद यादव ने कहा कि युवाओं के पास एनर्जी है और वह अपनी एनर्जी बुजुर्गों के मार्ग-दर्शन में लगाए व आने वाले चुनावों में सपा के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक विजय दिलाए, जिससे सभी तपके के लोगों का सम्पूर्ण विकास हो सके। क्योंकि वर्तमान सरकार को इससे कोई लेना-देना नहीं है। यदि आप लोग आवाम की तरक्की चाहते है तो आने वाले चुनाव में अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करें। बैठक के अंत मे सदर विभानसभा अध्यक्ष पद पर राम भुवाल बिंद व सदर नगर अध्यक्ष पद पर अमीन उद्दीन सिद्दीकी व जमानिया विधानसभा के महासचिव पद पर रणविजय सिंह यादव को मनोनयन पत्र व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर अश्वनी शुक्ला, अनिल यादव, संदीप यादव, रमाशंकर पाल, रमेश यादव, राम भुवाल कश्यप, शिवानंद यादव, विकास भारद्वाज, पंकज यादव, योगी प्रजापति, रवि चौधरी, रमेश गोड, जितेंद्र कुमार बिंद आदि मौजूद रहे। संचालन संदीप सत्या ने किया।

Leave a Reply