गाजीपुर-संदिग्ध परिस्थितियों में सत्या की मौत

गाजीपुर-सुहवल थानाक्षेत्र के ग्राम कालूपुर निवासी सत्या देबी आयु 23 वर्ष पत्नी शंम्भू यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में आग की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही में जुटी हुई है।लोगों के अनुसार विवाहिता का मायका चंदौली जनपद के गुरैनी गाँव में है।सत्या की शादी करीब तीन वर्ष पूर्व कालूपुर गाँव के शंम्भू यादव पुत्र रामचन्द्र से हुई। मृतका के दो पुत्र भी है । विवाहिता सत्या देवी नित्य की भांति परिजनों को भोजन बना एवं खिलाकर घर का सारा काम निपटाकर अपने कमरे में चली गई ।कुछ देर बाद उसके कमरे से आग की लपटे उठता देख परिजनों में अफरातफरी मच गई ।आननफानन मे पति ने 108 एंम्बुलेंस की सहायता से जिलाचिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस संम्बध प्रभारी निरीक्षक संजय वर्मा ने बताया कि विवाहिता कैसे जली यह अभी अज्ञात है।