गाजीपुर सदर विधान सभा से भारतीय जनता पार्टी मे उम्मीदवारो की सूची काफी लम्बी है। सबसे चर्चित नाम है डाँ० मुकेश सिह और दुशरा सबसे चर्चित नाम है डाँ० संगीत बलवंत का है । करण्डा के पुर्व ब्लॉक प्रमुख धन्नजय सिह का नाम भी नया-नया सदर से भाजपा के टिकट के दावेदारो मे जूड गया है। सिंह हास्पिटल वाराणसी के सर्वेसरवा डाँ०अशोक सिह भी सदर से एक दावेदार है। बरहट निवासी गजराज सिह , दीनपुर निवासी उमेश सिह , पुर्व मंत्री सारदा चौहान , बडागाँव सादात निवासी सचिदानन्द सिह , डहन निवासी व प्रिज्म सिमेन्ट एजेंसी के मालिक अखिलेश सिह ,बाबू लाल बलवंत , गाजीपुर नगर पालिका के चेयर मैन बिनोद अग्रवाल और रमनथपुर निवासी डाँ० रजनीश सिह तो खुलकर मैदान मे आ चूके है लेकिन अभी छुपे रुस्तमों का पता नही कौन क्या गुल खिला दे।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma