गाजीपुर-सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर-त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को देखते हुए तथा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन कराने के लिए पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देश के अनुपालन में थाना बरेसर पुलिस द्वारा दिनांक 4 अप्रैल 2000 21 को माटा चट्टी के पास सदस्य जिला पंचायत प्रत्याशी रविंद्र यादव पुत्र स्वर्गीय रामलखन यादव निवासी ग्राम हटवार मुरार सिंह थाना बरेसर जनपद गाजीपुर द्वारा अपने 10-15 समर्थकों के साथ बिना मास्क लगाए मतदाताओं को प्रलोभन देने हेतु खराब सोलर लाईट की बैटरी को बदलवाते हुए वीडियो वायरल हुआ था। जिसकी जांच करने पर घटना को सत्य पाया गया। दिनांक 6 अप्रैल 2021 को उनके तथा 10-15 अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध थाना बरेसर में मुकदमा अपराध संख्या 55/21 धारा- 171 ई/188/269 271 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीकृत किया गया।

Leave a Reply