गाजीपुर- सपाई दावेदारों ने किया विवेक सिह शम्मी की कसके घेराबंदी

गाजीपुर- नगर पालिका चुनाव मे सभी दलों के कार्यकरता अपने लिए पार्टी से समर्थन की उम्मीद करते है। गाजीपुर नगर पालिका का पद सामान्य महिला के नाम है। बसपा को छोड़कर सभी राजनैतिक दलो ने अपने पत्ते अभी नही खोले है। बसपा से सरिफ राईनी का नाम लगभग तय है। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर के शिक्षणेत्तर कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विवेक सिह शम्मी वर्ष 2012 मे भी चेयरमैन का चुनाव लडे थे लेकिन पराजित हुऐ। शम्मी काफी दिनो से सामाजिक कार्यों मे लगे हुये है। तमाम सपाई दावेदारों के साथ विवेक सिह शम्मी ने भी सपा से गाजीपुर नगरपालिका चेयरमैन का चुनाव लडनें की दावेदारी पेस कर दिया है। शम्मी के दावेदारी से खफा और परेशान सपाई दावेदार लांमबन्द हो गये है। उनका कहना है कि किसी को भी सपा से टिकट मिल जाये लेकिन विवेक सिह शम्मी को नही ।

Leave a Reply