गाजीपुर- सपा प्रत्याशी प्रेमा सिह ने किया नामांकन

गाजीपुर नगर पालिका परिषद के चुनाव के गहमागहमी के बीच समाजवादी पार्टी से गाजीपुर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतू प्रेमा सिह ने आज अपना नामांकन दाखिल किया। विवेक सिह शम्मी की माँ प्रेमा सिह गाजीपुर के पुर्व सांसद इतिहास पुरूष स्व० विश्वनाथ सिह गहमरी की सुपुत्री है। प्रेमा सिह के पति स्व०एस०पी० सिह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विज्ञान विभाग मे प्रोफेसर थे। आज प्रेमा सिह के नामांकन मे राधेमोहन सिह,ओमप्रकाश सिह,डा०राजकुमार सिह गौतम, डा०बिरेन्द्र यादव,डा०नन्हकू यादव,अरूण श्रीवास्तव, मोहन सिह,मिंन्टू सिह, मोहित श्रीवास्तव, सत्या,सुरज प्रताप सिह, राजेन्द्र यादव,दिनेश यादव सहित सपा के तमाम पदाधिकारी व कार्यकरता उपस्थित थे।

Leave a Reply