गाजीपुर – सपा से लोकसभा के अभी तक के दावेदार

गाजीपुर- उत्तर प्रदेश के तीनो मजबूत राजनैतिक दल समाजवादी पार्टी,बहुजन समाज पार्टी और भारतीय जनता पार्टी अभी से लोक सभा चुनाव की तैयारियों मे लग गये है। बहुजन समाज पार्टी से पुर्व सांसद अफजाल अंसारी का नाम लगभग फाईनल माना जा रहा है । भाजपा के सिटिंग सांसद मनोज सिन्हा गाजीपुर सीट से लडेंगे या अन्यत्र इस बात को लेकर लोगों मे मत भिन्नता है। कोई कहता है गाजीपुर से लडेंगे तो कोई कहता है वलियां से । खैर सांसद मनोज सिन्हा काँहा से लडेगे यह तो सिन्हा जी जानते है या उनकी पार्टी। अब आते है समाजवादी पार्टी से लोकसभा के दावेदारों पर । समाजवादी पार्टी मे लोकसभा के कई दावेदार है लेकिन अभी तक सिर्फ दो लोगों ने गाजीपुर लोकसभा से लडनें के लिए आवेदन फार्म खरीदा है । सैदपुर निवासी पुर्व विधानपरिषद सदस्य कैलाश सिह और स्व०रामकरन दादा के सुपुत्र एम०एल०सी०विजय यादव ने ही अभी तक आवेदन फार्म खरीदा। आवेदन करने /खरीदने की अन्तिम तिथि 31 जनवरी 2018 है।

Leave a Reply