गाजीपुर-सभासद संजय सिंह तुमको सलाम-यूं ही लगे रहो

गाजीपुर- कोरोना वायरस जैसे खतरनाक महामारी से पुरा देश जूझ रहा है ऐसे में लॉक डाउन होने के कारण सारी मार्केट बन्द है!जिससे हमारे सुरक्षा मे अपने डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मी सहित गरीब,मजदूरों को इस कड़ी धूप में उपयोगी सामान न मिलने के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है!इस लिए इन कर्म वीरों की सेवा करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी बनती है यह बातें समाजसेवी व पूर्व सभासद संजय सिंह ने कहा कि आज 15वें दिन लगातार राहत कार्य में हम लोग लगे हुए हैं!
नगर के लगभग सभी चौराहे पर डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मी,स्वास्थ्य कर्मी व सफाई कर्मी सहित गरीब,मजदूरों मे 300 लंच थाली पाव, भाजी सहित पानी का बोतल वितरण किया गया!समाजसेवी संजय सिंह ने कहा कि इस राहत कार्य में हमारी टीम पुरे इमानदारी से नि:स्वार्थ दिलो जान से लगी हुई थी हमारे द्वारा दिया जा रहा लंच पैकेट हर रोज नया नया होता है!उन्होने कहा कि ऐसे महामारी मे समाज मे चल रहे हर व्यक्ति सहित सारे समाजसेवीयों को बढ चढ कर हिस्सा लेना चाहिए
इस राहत कार्य में,बॉबी सिंह,शिशु सिंह,राजन आर्य,मिथिलेश सिंह,संतोष चौधरी,राकेश यादव,राम प्रकाश चौहान,श्याम प्रकाश चौहान,लोक चौधरी,चुन्नू चौधरी,वीरेन्द्र सिंह मुख्य रूप से थे!