गाजीपुर-सभी एसडीएम फोन कर फीडबैक लें-जिलाधिकारी

गाजीपुर-कोविड-19 के दृष्टिगत जनपद में लॉक डाउन किया गया है। कोई गरीब , असहाय, मजदूर, भरण पोषण विहीन व्यक्ति लॉक डाउन के कारण भूखा न रहे इस हेतु जनपद के विभिन्न तहसील क्षेत्रो मे कम्युनिटि किचन बनाया गया है तथा उसी के माध्यम से भूखे, कमजोर आसहाय, मजदूरो को
भोजन की व्यवस्था की जा रही है। जिसकी समीक्षा हेतु आज जिलाधिकारी ओम प्रकाश आर्य ने समस्त उपजिलाधिकारी के संग बैठक कर जनपद में स्थापित
कम्युनिटी किचन के माध्यम से रोजाना दिये जाने वाले भोजन की जानकारी ली तथा उन्होने समस्त उपजिलाधिकारी से रोजाना कितने परिवारो को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि
कोई भी गरीब भूखा न रहे यह अवश्य जॉच लें केवल काजगी कोरम न रहे। उन्होने उपजिलाधिकारी सेवराई से लेखपालो के माध्यम से ऐसे व्यक्तियो की सूची
लेकर भोजन वितरण का निर्देश दिया। समस्त उपजिलाधिकारी कोटा से आये छात्र-छात्राओ को जिन्हे अपने-अपने घरो में होम कोरेटाइन मे रखा गया उनके नाम, मोबाइल नम्बर पर कॉल कर फीडबैक लेते रहेगे।