गाजीपुर-सभी छोटे कर्ज की वसूली पर रोक लगाओ-अ०भा०प्र०महिला एसोसिएशन

गाजीपुर-अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (एपवा) की कार्यकर्ताओ , ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत स्वय सहायता समूह से जुडी़ सभी महिलाओ के सभी कर्जे माफ करों एक लाख तक का नीजी कर्ज चाहे सरकारी हो या माइक्रो फायनेन्स लाकडाउन के दौर की किश्त माफ करों,कर्जो की वसूली पर 31 मार्च 2021 तक रोक लगाओ आदि सवालो को लेकर तुलसीसागर कार्यालय समेत बिभिन्न स्थानों धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ
धरना प्रदर्शन कर आवाज उठाई कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वकताओ ने कहा कि इस लाकडाउन के भीतर केन्द्र की मोदी सरकार ने देश के 50 बडे़ पूजीपति घरानों का 68000 करोड़ का कर्ज बट्टा खाते मे डालकर माफ कर दिया है तो आजीविका चलाने के लिए लिए गये छोटे कर्जो को क्यो नही माफ कर रही है उन्होने स्वय सहायता समूह की महिलाओ समेत छोटी सी दुकान लगाने , के लिए सरकारी माइक्रो फायनेन्स संस्थानों अथवा नीजी बैंको से कर्ज लिया है लाकडाउन के दौरान सारे काम धंन्धे चौपठ हो गये है वही हर हफ्ते वसूली का डंडा लेकर पहुॅच जा रहे है जबकि रिजर्ब बैक ने 31 अगस्त तक वसूली पर रोक लगाने का निर्देश जारी किया था उन्होने एक लाख तक के सभी कर्जे चाहे नीजी हो या सरकारी लाकडाउन की सभी किस्ते माफ करने तथा वसूली पर 31 मार्च 2021 तक रोक लगाने की माॅग उठाई चेतावनी दिया कि सरकार अगर समय रहते कारगर कदम नही उठाती है तो महिलाए जीविका और रोजगार की गारंटी,कर्ज मुक्ति जैसे सवालो को लेकर सड़क पर संघर्ष चलाने को बाध्य होगी नही तो सरकार महिलाओ को रोजगार दे उत्पाद के खरीद की गारंटी करे त़था एक लाख तक के कर्ज ब्याज माफ करे,शिक्षा लोन को ब्याज मुक्त करे
धरना को शकुन्तलादेवी ,संगीता देवी ,हथौडा़ गाॅव मे जिला उपाध्यक्ष सरोज यादव ,गांगी देवी ने सम्बोधित किया
भवदीय
रामप्यारेराम सचिव
भाकपा (माले)