गाजीपुर-सभी विभाग बिजली का बिल अविलंब जमा करें-डीएम
गाजीपुर- राइफल क्लब सभागार में 3 7 बिंदु, क्रिटिकल गैप, मुख्यमंत्री की घोषणा,विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सोमवार को जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे राइफल क्लब सभागार मे समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। समीक्षा बैठक मे विभिन्न विभागों की ओर से कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा, नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए उन्हें बताया गया कि सिल्ट सफाई के लिए टेन्डर आमंत्रित किए गए हैं। 15 नवंबर से कार्य कराते हुए 15 दिसंबर कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। जिलाधिकारी ने टेल तक पानी पहुंचाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही अन्य विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया।जिलाधिकारी ने सरकारी विभागों के प्रमुखों से कहा कि जिन जिन विभागों के उपर बिजली बिल बकाया हैं अविलंब भुगतान कर दें।जिन विभागों पर बिल एक करोड़ है या ऊपर है इस माह तक अवश्य भुगतान कर दें। अन्यथा अगले माह समीक्षा बैठक के दौरान संबंधित विभागों की जिम्मेदारी तय कर कार्यवाही की जाएगी। जिलाधिकारी ने जिले में जिन 25 नई सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था और इसकी स्थिति हो गई है उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कृषि अधिकारी की ओर से सोलर पंप के लिए कृषक चयन के संबंध में बताया गया कि 55 कृषकों का चयन कर लिया गया है।जिले में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र पर विद्युत कनेक्शन नहीं किए गए हैं वहां अविलंब विद्युत कनेक्शन कराने का निर्देश दिया। पंचायत राज विभाग जिले के 1237 ग्राम में सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत भवन के निर्माण की जानकारी लेने पर बिभाग द्वारा बताया गया कि चार स्थानों पर निर्माण कार्य शुरू नहीं होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी अभियंता विद्युत,अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण सहित अन्य बिभागों के आला अधिकारी बैठक में मौजूद थे।