गाजीपुर-समस्त मानवता का कल्याण भगवान बुद्ध के बताये हुए मार्ग पर चलने से ही संम्भव हैं-डाँ०राजकुमार गौतम

image

गाजीपुर-बहुजन समाज पार्टी से पुर्व मे जमानियाँ से विधायक डाँ० राजकुमार सिह गौतम ने बुद्धपुर्णिमा के अवसर पर सारनाथ स्थित बौद्ध विहार मे भगवान बुद्ध के दर्शन पुजन के बाद कहा कि “सम्पूर्ण मानवता का का कल्याण भागवान बुद्ध के बताये सत्य, अहिंसा के बताये मार्ग पर चलने से ही सम्भव है ” डाँ० गौतम के साथ शुनील दुबे,विनोद शर्मा, गिरिश चन्द्र सिह,शिदार्थ सिह,अशोक यादव ,निसार अहमद, जितेन्द्र पटेल आदि लोग थे ।

Leave a Reply