गाजीपुर-समाज सेवा मुझे विरासत में मिला है-संजय सिंह

गाजीपुर- आज कोरोना जैसे खतरनाक महामारी मे लोग अपने अपने घर से बाहर निकलने में असमर्थ है! ऐसे हालत में समाजसेवी व पूर्व सभासद संजय सिंह ने अपने टीम के साथ लगातार आज 12वें दिन उनकी प्यास बुझाने पर लगे हैं!संजय सिंह का कहना है कि वह लगातार गरीब,मजदूर,राहगीर सहित स्वास्थ्य कर्मी,सफाई कर्मी व अपने डयूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों में 300 सौ लंच पैकेट पेटीज,बालूशाही मिठाई व पानी सहित राहत सामग्री,5 कि० आटा,5 कि० चावल,1 कि० दाल,3 कि० आलू,1 कि० नमक,100 ग्राम मशाला,50 ग्राम हल्दी वितरण किया गया!उन्होंने कहा कि मेरे आवास पर भी हर रोज लगभग 4 से 5 पिड़ित परीवार को राहत सामग्री दिया जाता है! आज मोहन पुरवां के हरिजन बस्ती में पिड़ित परीवार को राहत सामग्री दिया गया!इस अवसर पर गाजीपुर टुडे से वार्ता करते हुए पुर्व सभासद संजय सिंह ने कहा कि समाज सेवा मुझे विरासत में मिला है।
इस राहत कार्य में मुख्य रूप से, शिशु सिंह,मिथिलेश सिंह,संजय यादव,संतोष चौधरी,राजन आर्य,दिपक केशरी,राकेश यादव, लोक चौधरी,चुन्नू चौधरी।