गाजीपुर-सम्पूर्ण क्रांति के प्रणेता को देश ने किया नमन्

ग़ाज़ीपुर।समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव की अध्यक्षता में पार्टी कार्यालय समता भवन पर गुरुवार को सम्पूर्ण क्रान्ति के पुरोधा लोकनायक जयप्रकाश जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई ।गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व दल के सभी कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा करने का संकल्प लिया ।
जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने उन्हें नमन करते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी, राजनेता एवं समाजसेवी बताया । कहा कि लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी का मातृभूमि के लिए समर्पण अनुकरणीय था। स्वंतत्रता संग्राम में उनका योगदान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आपातकाल के विरुद्ध उनका सम्पूर्ण क्रान्ति का विचार हर देशवासी के लिए प्रेरणास्रोत हैं । सम्पूर्ण क्रान्ति से ज्यादा प्रकाश जी का तात्पर्य समाज के अधिक लंबे कुचलने व्यक्ति को सत्ता के शिखर पर देखना था । समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह महान समाजवादी नेता थे । उन्ही के प्रयास से इस देश में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार बनी । सरकार से हटने के बाद आज तक पुनः कांग्रेस सीधे अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पाई ।इस गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष निजामुद्दीन खां, जिला उपाध्यक्ष कन्हैया लाल विश्वकर्मा,आत्मा यादव, राजेश कुशवाहा, सदानंद यादव ,सिकंदर कनौजिया ,हरवंश यादव, सुभाष यादव,सूर्यमणि यादव, राहुल सिंह, गयासुद्दीन आजाद ,चंद्रिका यादव, बंशबहादुर कुशवाहा, कन्हैया यादव ,नन्हे ,नगीना यादव राजाराम यादव सूर्य मोहन यादव, योगेंद्र यादव,रामनगीना यादव आदि उपस्थित थे ।