गाजीपुर-सम्मानित हुए श्रमदान करनें वाले

गाजीपुर-कोरोंना संकट में लगे लाकडाउन के कारण रोज कमाने वाले लोगो के सामने भोजन संकट की समस्या के निवारण हेतु जनसहयोग से स्थापित रसोई को सफलतापूर्वक इतने दिनों तक चलाने में भोजन बनाने से जुड़े सभी कर्मवीर साथियों का विशेष योगदान रहा,रसोई में पूड़ी बेलने एवं खाना बनाने वाले एक से बढ़कर एक योद्धा थे जैसे कि नगर के मिश्रबाजार में छोला- भटूरा ठेलिया के रोजगार से जुड़े हलवाई साथी राजू गुप्ता, लाल दरवाजा क्षेत्र में सत्तु-बाटी का कारोबार संचालित करने वाले साथी अनिल कश्यप एवं शहर के नामचीन युवा हलवाई पप्पू चौधरी सहित भोजनालय में श्रमदान कर रही कर्मवीर बहनें इन सबको आज लखनऊ स्थित श्रीराम चन्द्र वैद्य आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज एवं हास्पिटल के औषधि निर्माण प्रयोगशाला में निर्मित व आयुष मंत्रालय द्वारा अधिकृत काढा पाउडर, संक्रमण रोधी विशेष N-95 मास्क, अंगवस्त्रम (साड़ी) व नगद राशि, प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया, ससम्मान विदाई के उपरांत प्रसन्न मन से इन कर्मवीर साथियों ने श्री मिश्र के समक्ष भविष्य में भी आयोजित होने वाले ऐसे प्रत्येक पुनीत कार्यक्रमों में अपनी तरफ से सदैव सहर्ष श्रमदान करते रहने का वचन दिया अपने प्रति दिखाये गये इन कर्मवीरो के प्रेम व स्नेह से अभिभूत पूर्व अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत/धर्मार्थ कार्य मंत्री विजय मिश्र ने इन्हें भरोसा दिलाते हुए कहा कि आप को जब भी कही मेरी जरूरत महसूस होगी तो मै हमेशा आपके साथ आपके हर सुख-दु:ख में कदम से कदम मिलाकर साथ चलने को हमेशा तैयार रहूंगा,अंत में श्री मिश्र ने सबको संक्रमण के प्रति सतर्क रहते हुए बचाव हेतु आवश्यक सामाजिक दूरी,साफ-सफाई, मास्क के नियमित प्रयोग का कड़ाई से पालन करने हेतु सबके प्रति शुभकामना प्रकट किया।

Leave a Reply