गाजीपुर-सम्मान पाकर गदगद हुए सफाई कर्मी

गाजीपुर-आज दिनांक 13 अप्रैल को नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह (शम्मी) के नेतृत्व में नगर में कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को माला फूल पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

मौके पर मौजूद सभासद प्रतिनिधि अजय राय दारा ने बताया कि एक तरफ जहां पूरा देश कोरोना के महामारी को लेकर घर से बाहर नही निकल रहा है तथा सरकार के लाक डाउन के नियमों चलते पुरा भारत अघोषित कर्फ्यू झेल रहा है वही कोरोना के महामारी के बीच सभी सफाई कर्मी गाजीपुर शहर को कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए दिन-रात सफाई के कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने कहा कि उनके इस योगदान को समाज व जनपद वासी कभी नहीं भूलेगे।

मौके पर मौजूद विवेक कुमार सिंह (शम्मी ) ने सभी 25 सफाई कर्मियों को हैंड ग्लव्स तथा गमछा देने का काम किया जिससे कोरोना के संक्रमण से उनको भी बचाया जा सके तथा वह अपने परिवार को भी सुरक्षित रख सकें। उन्होंने कहा की आज के इस महामारी के दौर में सबसे प्रमुख योगदान डॉक्टरों पुलिसकर्मियों तथा सफाई कर्मियों का है जिन्होंने अपने अथक परिश्रम व प्रयास के चलते गाजीपुर को कोरोना के संक्रमण से अब तक बचाने का काम किया है तथा उनका अभियान अनवरत जारी है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पूर्णतया नगरवासियों को मानते हुए कोरोना महामारी को जल्द से जल्द हराने का प्रण लेना है। तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए जल्द से जल्द गाजीपुर को कोरोना मुक्त करना है जिससे जनजीवन सामान्य हो सके।मौके पर मौजूद एडवोकेट बृजेश राय, मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव आशीष सिंह, राहुल राय, निखिल, जसवंत राय,अमृत, आदि लोग मौजूद थे तथा सभी लोगों ने एक सुर में सफाई कर्मियों का हौसला अफजाई किया।

विवेक कुमार सिंह (शम्मी)
समाजिक कार्यकर्ता

Leave a Reply