गाजीपुर-सरकार कर्मचारियों व पेंशनर्स का महगाई भत्ता बहाल करें-दुर्गश श्रीवास्तव

गाजीपुर-आज दिनांक 24:04:2020को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा गाजीपुर द्वारा भारत सरकार पर कर्मचारियों/पेंशनर्श के महंगाई भत्ते को फ्रिज किये जाने को कर्मचारियों के हितों पर भारत सरकार द्वारा कुठाराघात प्रहार बताया गया है।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जिलाध्यक्ष दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव व बताया कि भारत सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों धारकों को मिलने वाली महंगाई भत्ते 1जनवरी 2020जुलाई 2020और जनवरी 2021को दिये जाने वाली तीन महंगाई भत्ते व किस्तों को रोका जाने को निराशाजनक बताया,जिसे परिषद बर्दाश्त नही करेगा।
उन्होने कहा कि आपदा के समय जनपद के समस्त कर्मचारियों सहित पूरे प्रदेश के कर्मचारी सरकार के साथ खड़े रहे हैं,और आगे भी रहेंगे,और अधिकतर कर्मचारी अपना एक दिन का वेतन प्रधान-मंत्री व मुख्यमंत्री के राहत कोष मे स्वेच्छा से दान दियें हैं,
सरकार चाहे तो धन अर्जन के अनेकों साधन उपलब्ध है।
अगर उसके बाद भी आवश्कता पड़ती है तो राष्ट्रीय हित मे कर्मचारी स्वेच्छा से एक दिन क्या 10 दिन का वेतन दान कर सकता हैं,
लेकिन महंगाई भत्ते को रोका जाना कर्मचारियों के प्रति भारत सरकार रवैया दमनात्मक कदम प्रतीत होता दिखाई दे रहा है,जिला मंत्री ओंकार नाथ पांडेय ने बताया कि महंगाई भत्ते को रोके जाने पर कर्मचारियों को प्राप्त होने वाली धनराशि हर माह कम हो जायेगी,जिससे कर्मचारियों व पेंशनर्श को अपना परिवार के भरण पोषण मे कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है,
इस महंगाई भत्ते के रोके जाने वाले आदेश पर भारत सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। इस अवसर पर बालेन्दु त्रिपाठी, श्रीकांत राय,जनार्दन यादव,जेपी उर्फ गुड्डू बिन्द आदि लोग उपस्थित थे।