गाजीपुर-सरकार रेहडी, पटरी के दुकानदारों हेतू जल्द गाइड लाईन जारी करें-शम्मी

गाजीपुर-आज दिनांक 21/05/2020 को नगर के सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह(शम्मी) ने लगातार 53 वें दिन जरूरतमन्द गरीब रेड़ी पटरी पर दूकान लगाकर आजीविका चलाने वाले 25 परिवारों में खाद्यान वितरित किया।
श्री सिंह ने बताया की लाक डाउन 4 की गाईड लाईन केंद व राज्य सरकार दौनों द्वारा व्यापार को लेकर जारी कर दी गई है परंतु ग़ाज़ीपुर जनपद में प्रशासनिक स्तर पर रेड़ी पटरी वाले, ई रिक्शा, ड्राई क्लियर, ठेला, आदि छोटे दुकानदारो को लेकर किसी प्रकार की कोई सूचना या जानकारी नही दी गई है जिससे ऐसे लोग 2 महीने बाद भी बन्द पड़े रोजगार के चलते भुखमरी के शिकार हो रहे है।
उन्होनें जिला प्रशासन से मांग की करते हुए कहा कि जल्द से जल्द सरकार द्वारा जारी गाईड को लागू किया जाए जिससे जनजीवन सामान्य हो सके।