गाजीपुर-सर्पदंश से परिवार के मुखिया की मौत

गाजीपुर-मरदह थाना क्षेत्र के स्थानीय दलित बस्ती निवासी विनोद राम आयु 45 वर्ष की खेत की मेढ बाधते हुए सर्पदंश से मौत हो गयी। लोगों के अनुसार रविवार कि दोपहर विनोद राम गांव के ही विरेन्द्र सिहं के खेत में मजदूरी करने गया था। खेत का मेढ बाधते हुए अचानक उसे सर्प ने डस लिया। इस बात का पता चलते ही परिजन उसे मऊ जनपद मे इलाज हेतू लेकर चल पडे।धीरे-धीरे उसकी हालत बिगड़ने लगी। निजी हास्पिटल में ले गये जहां पहुचने पर चिकित्सको ने उसे मृत घोषित कर दिया।घटना कि जानकारी होने पर परिजनो में रोना धोना शुरू हो गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।घटना की पुलिस को जानकारी मृतक कि पत्नि माया देवी ने दिया।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिया भेजा।इस घटना से परिवार के ऊपर दुखोः का पहाड़ टूट गया ,क्यों कि यह अपने परिवार का एकलौता कमाऊ व्यक्ति था। विनोद मजदूरी करके अपने परिवार का जीवीकोपार्जन चलाता था।घटना के बाद पत्नि माया देवी,पुत्र रोशन ,पुत्री प्रियंका ,अनामिका कुमारी,मेनिका कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था।

Leave a Reply