गाजीपुर-भुडकुडा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जाहीं निवासी दिनेश राम आयु 24 वर्ष पुत्र कल्लू राम की शादी वर्ष 2017 में प्रियंका पुत्री भोलाराम निवासी ग्राम पदुमपुर कोतवाली भुडकुडा से हुई थी। शादी के पहले से ही दिनेश गुजरात रखकर प्राइवेट नौकरी करता था ।घरवालों के मुताबिक उसके पत्नी द्वारा फोन करने पर वह छुट्टी लेकर घर आया सोमवार को अपने ससुराल पदुमपुर गया। रात में वहीं रुका रहा । मंगलवार को एकाएक उसके अचेत होने पर ससुराल के लोगो ने इस बात की सूचना दिनेश के परिवार को देकर उसे जाही उसके घर पहुंचा गए। उस समय घर के सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे। गांव वालों की सूचना पर परिजन जब खेत से आ कर देखा तो दिनेश की हालत काफी गंभीर थी। घर वाले दिनेश को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जखनिया गए। वहां स्थिति नाजुक होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां भी स्थिति मे सुधार नहीं होने पर वाराणसी रेफर किया गया। मंगलवार को वाराणसी जाते समय रास्ते में ही रात्रि मे सिधौना के पास उसकी मौत हो गई। घर वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिस पर पुलिस ने पंचनामा की कार्यवाही करते हुए पोस्टमार्टम के लिए शव भेज दिया।
