गाजीपुर-ससुराल से मैके आरही विवाहित की दुर्घटना में मौत

गाजीपुर-वह बडे उमंग के साथ अपने चचेरे भाई के साथ ससुराल से मैके के लिए चली लेकिन ट्रक की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा आज नोनहरा थाना क्षेत्र के कठवामोड़ इलाके में घटित हुई। दुर्घटना के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अनीता राजभर आयु 30वर्ष अपने चचेरे भाई के साथ करहिया स्थित ससुराल से नोनहरा थाना क्षेत्र स्थित चटाईपारा मायके आज बाइक से जा रही थी। तभी कठवा मोड़ के पास ट्रक की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई। जबकि उसके गोंद बैठा 4 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है जबकि चालक फरार है।

Leave a Reply