गाजीपुर-सहजानंद के छात्रसंघ चुनाव मे परम्परागत जंग अभी जारी है

1002

गाजीपुर-जनपद के दो महाविद्यालयों में हुए छात्रसंघ चुनाव में एक महाविद्यालय मे इतिहास उल्टा हुआ तो दुशरे में परम्परागत जंंग अभी जारी है। स्‍वामी सहजानंद महाविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अध्‍यक्ष पद पर संदीप यादव निर्वाचित हुए। संदीप यादव को 552 मत, पुष्‍पेंद्र यादव 426 मत, परितोश कुमार राय को 391 मत, प्रदीप कुमार यादव को 26 मत, संदीप यादव 13 मत, नोटा 13। उपाध्‍यक्ष पद पर अतुल कुमार यादव विजयी रहें। अतुल कुमार यादव को 495 मत, दूसरे नं. शशिकेस सिंह चौहान 451 मत, सैफअली 300, चिंताशु राय को 284 मत मिलें। महामंत्री पद पर अवनीश राय निर्वाचित हुए। अवनीश राय को 446 मत, अमित कुमार यादव 316 मत, इकबाल अंसारी को 341 मत, संदीप कुमार यादव को 225 मत, श्रीमन नारायण गुप्‍त को 205 मत मिलें। पुस्‍तकालय मंत्री पर आजाद सिंह कुशवाहा निर्वाचित हुए, आजद सिंह कुशवाहा को 596 मत, अविनाश यादव को 359 मत, पीयुष कुमार बिंद 205 मत, शुभम तिवारी 338 मत मिलें। कला संकाय प्रतिनिधि मनीष कुशवाहा व वाणिज्‍य संकाय प्रतिनिधि के पद पर मनीष कुमार गुप्‍ता विजयी हुए।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries