गाजीपुर-सहजानंद में 3 व पीजी कालेज में 3 ने नामांकन वापस लिया

गाजीपुर- स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार और स्वामी सहजानंद महाविद्यालय पीरनिगाह में हो रहे छात्र संघ चुनाव में नामांकन के बाद जिन प्रत्याशियों ने आज नाम वापसी के दिन नाम वापस लिया है, वह इस प्रकार हैं- स्वामी सहजानन्द स्नातकोत्तर महाविद्यालय में हो रहे छात्र संघ चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने वाले अध्यक्ष पद हेतु अमृत सिंह यादव पुत्र शिवकुमार सिंह तथा संदीप सिंह यादव पुत्र चंद्रदेव यादव तथा उपाध्यक्ष पद के लिए अजीत सिंह यादव ने अपना नामांकन वापस ले लिया। दूसरी तरफ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोराबाजार गाजीपुर में होने वाले छात्र संघ चुनाव में नामांकन करने वाले पुस्तकालय मंत्री के रूप में मनोज प्रजापति बी.ए. तृतीय वर्ष तथा कला संकाय प्रतिनिधि के लिए नामांकन करने वाले मयंक कुमार मौर्य एम.ए. तथा मृत्युंजय यादव बीए भाग-1 ने अपना नाम वापस ले लिया।

Leave a Reply