अन्य खबरें

गाजीपुर-साजिशों का शिकार गाजीपुर का लाल

गाजीपुर- खानपुर क्षेत्र के हथौड़ा निवासी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव का इंडिया टीम में चयन न होने पर अंतरराष्ट्रीय पूर्व खिलाड़ियों विशेषज्ञों सहित परिजनों ने गहरी निराशा व्यक्त की है। दुबई में चल रहे आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे सूर्यकुमार यादव का आस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज में चयन न होने से पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित अन्य कमेंटेटरों और पूर्व चयनकर्ताओं ने भी आश्चर्य व्यक्त किया किया है। अपने दस साल के प्रथम श्रेणी कैरियर में सूर्यकुमार यादव ने सभी को काफी प्रभावित किया है। प्रथम श्रेणी के मैचों में 50.96 की औसत से ढेर सारे रनों के अंबार लगाया है और एक दोहरा शतक भी सूर्यकुमार के नाम दर्ज है। ऑलराउंडर के रूप में सूर्यकुमार बोलिंग फील्डिंग कैचिंग में भी मैदान पर सबकों प्रभावित करते रहते है। सूर्यकुमार के बाल कोच और उनके चाचा विनोद यादव कहते है कि किसी को यकीन ही नहीं हो रहा है कि जिस बल्लेबाज ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार परफॉर्मेंस किया है उसे किस वजह से नेशनल टीम में मौका नहीं मिल रहा है। वर्तमान सीजन के आईपीएल में भी सूर्यकुमार ने 12 मैचों में 362 रन बना लिए है और तीन अर्धशतक भी जमा चुके है। आईपीएल में सूर्यकुमार ने अबतक 97 मैच खेले हैं और दस अर्धशतकों की मदद से 1906 रन बनाने में सफल रहे है। सूर्यकुमार यादव के माता पिता अशोक यादव और स्वप्ना यादव को यकीन है कि जल्द ही मेरे सूर्यकुमार के किस्मत का सूर्य उदय होगा और आगामी सत्र में भारतीय टीम की ओर से देश का प्रतिनिधित्व करेगा।

Leave a Reply