गाजीपुर-सात डकैत गिरफ्तार, पुलिस को मिली बडी कामयाबी

गाजीपुर- 07 जनवरी 2021 को थानाध्यक्ष करण्डा अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र व रात्रि गश्त में चोचकपुर मउनी बाबा कुटी के पास भ्रमणशील थे कि वही पर स्वाट टीम प्रभारी निरीक्षक विनीत राय अपने हमराहियों सहित आकर मिले । पुलिस टीम द्वारा अपराध एवं अपराधियों के बारे में बातचीत की जा रही थी कि सूचना मिली कि बरियाँ मोड़ के पास बन्द पड़े ईट-भट्ठे के अन्दर एक सफेद रंग की बोलेरो खड़ी है, जिसमें कुछ संदिग्ध व्यक्ति मौजूद है जो सम्भवतः अपराधी किस्म के हो सकते है। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए स्वाट टीम एवं थाना करण्डा पुलिस टीम बरियाँ मोड़ पर पहुँचकर ईट- भट्ठे को चारो तरफ से घेरकर 06 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया ।
पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग गाँव देहात तथा छोटे चट्टीयों पर दुकानों, घरों की रेकी दिन में ही बोलेरो से कर लेते है । जिस दुकान या घर की रेकी करते है उसमें रात्रि में मौका देखकर चोरी/ डकैती कर लेते है। आज भी हमलोग इसी उद्देश्य से इकट्ठा हुये थे और चोचकपुर बाजार मे मौका देखकर सोने चाँदी के दुकानों में चोरी/ डकैती करने की योजना बना रहे थे कि पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हमलोग अपने लोकल क्षेत्र में चोरी नही करते है बल्कि बोलेरो से जाकर दूसरे क्षेत्रों में चोरी/ डकैती करते है जिससे किसी को शक न हो । चोरी/ डकैती से प्राप्त सोने चाँदी को एक परचित सोनार के पास बेच देते है। अभियुक्तों द्वारा दिनांक 17-11-2020 को रात्रि में धरम्मरपुर गाँव में एक मकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था तथा उसमें से चुराये गये गहनों को सोनार के यहाँ 1लाख 80 हजार रु0 में बेच दिया गया था । इसके अतिरिक्त दिनांक 23-11-2020 को ग्राम मैनपुर में सोनार की दुकान से सोने चाँदी के जेवरात चुराये गये थे, जिसे हम लोगों ने 90 हजार रु0 में बेच दिया था । दिनांक 28-07-2020 को थाना सादात के ग्राम ससना के एक घर में चोरी किया गया था, जिसके चुराये हुये गहनो को 30 हजार रु0 में बेच दिया गया था । दिनांक 14-11-2020 को सादात बाजार से जनरल स्टोर में चोरी किया गया था जिसके समान को हमलोगों ने 8 हजार रु0 में बेच दिया था । दिनांक 18-11-2020 को थाना नन्दगंज क्षेत्र के ग्राम बड़हरा में चोरी किया गया था जिसमें मिले गहनों को 1 लाख 20 हजार रु0 में बेच दिया था । अभियुक्तों के निशानदेही पर थाना कोतवाली जनपद गाजीपुर क्षेत्र में अभियुक्तों द्वारा लिये गये किराये के मकान से अभियुक्तों के परिचित सोनार सुनील वर्मा को गिरफ्तार किया गया तथा मकान से ही नगद रुपये बरामद किये गये । इस प्रकार अभियुक्तों के पास से कुल 85,000 रु0 चोरी का व जामा तलाशी से 6400 रु0 बरामद किया गया । अभियुक्तों के गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना करण्डा पर मु0अ0सं0 09/2021 धारा 399/402/34/411/414 भा0द0वि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1- सुनील वनवासी पुत्र स्व0 लल्लन वनवासी नि0 पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर ।
2- सुग्रीव कुशवाहा पुत्र सुभाष कुशवाहा नि0 पातेपुर थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर ।
3- सुनील कुमार जायसवाल उर्फ शक्तिमान पुत्र हरिश्चन्द्र नि0 दक्षिण टोला करीमुद्दीनपुर गाजीपुर ।
4- छोटे लाल उर्फ छोटू वनवासी पुत्र राजेश वनवासी नि0 नसीरपुर थाना नोनहरा गाजीपुर ।
5- मुन्ना गिरी पुत्र स्व0 असरू गिरी ग्राम हल्लीपुर थाना कासिमाबाद गाजीपुर ।
6- सुनील वर्मा पुत्र स्व0 कन्हैया लाल वर्मा नि0 छवलका इनार चितनाथ थाना कोतवाली गाजीपुर ।
7- नितेश गिरी पुत्र वंशीधर गिरी नि0 ग्राम एकवारी थाना फेफना जनपद बलिया ।
बरामदगी-
1- 02 अदद तमंचा .315 बोर , 05 अदद जिन्दा कारतूस .315 बोर ।
2- 02 अदद रम्मा लोहे का , 02 अदद हथौड़ी लोहे की , 02 अदद पेचकस लोहे का ।
3- 01 अदद सिकड़ी पिली धातु तथा 85000 रु0 नगद चोरी का ।
4- चोरी की घटना में प्रयुक्त 01 अदद बोलेरो ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- निरीक्षक विनीत राय प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर ।
2- थानाध्यक्ष अजय कुमार पाण्डेय थाना करण्डा गाजीपुर।
3- उ0नि0 रामाश्रय राय थाना करण्डा गाजीपुर ।
4- हे0का0 रामभवन यादव, रामप्रताप सिंह, भाईलाल, स्वाट टीम गाजीपुर ।
5- का0 विनय यादव, विकास श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, संजय प्रसाद स्वाट टीम गाजीपुर ।
6- का0 संजय पाल, रमन कश्यप, रोहित यादव, नागेन्द्र कुमार थाना करण्डा गाजीपुर ।
पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 10,000 रु0 नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया