गाजीपुर-सामान्य मारपीट में एससी,एसटी एक्ट लगाना गलत-राजकुमार

गाजीपुर-अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा का प्रतिनिधिनमंडल मंगलवार को जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में कासिमाबाद क्षेत्राधिकारी महमूद अली से मिला और पत्रक देकर उनसे एससीएसटी एक्ट के दुरुपयोग व बिना मेडिकल के एकपक्षीय कार्रवाई का विरोध किया। कहा कि बीते दिनों बिरनो थाना के जयरामपुर, मरदह के कोड़री व नोनहरा के रानीपुर में दो वर्गों के बीच हुई मारपीट में पुलिस ने क्षत्रिय वर्ग के खिलाफ एकपक्षीय कार्रवाई करते हुए बिना मेडिकल के ही गंभीर धाराएं लगा दीं। आरोप लगाया कि एससीएसटी एक्ट के नाम पर कईयों का उत्पीड़न किया गया है। उन्होंने कई मामलों में एक्ट का दुरूपयोग किए जाने की शिकायत करते हुए कहा कि कई लोगों द्वारा बार-बार मारपीट की जाती है और फिर सुलह के नाम पर धनउगाही की जाती है। ऐसे में ये एक्ट कुछ लोगों के लिए एक अवैध रोजगार बन चुका है। मांग करते हुए कहा कि इस एक्ट में दर्ज किए जाने वाले मुकदमों की बारीकी से जांच की जाए, ताकि कोई बेगुनाह न फंसे। अगर ऐसा न किया गया तो महासभा द्वारा सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया जायेगा।

Leave a Reply