गाजीपुर-सावधान, नो-इंट्री में मिले तो खैर नहीं

380

गाजीपुर। शहर में बढ़ते जाम की समस्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने नो-इंट्री का गाइड-लाइन जारी किया है। जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह ने संयुक्‍त रुप से बताया कि शहर के साथ ही जिले के अन्य मार्गों पर आएदिन लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इससे लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या को देखते हुए शहर क्षेत्र में यातायात व्‍यवस्‍था संचालन के लिए नो-इंट्री में भारी वाहन प्रवेश वर्जित की व्‍यवस्‍था लागू की गई है। इसके तहत सुबह 8 से रात 9 बजे तक शहर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। बताया कि आलमपट्टी चौराहा, जमानिया मोड़ तिराहा, पीजी कालेज चौराहा, महाराजगंज हाइवे, मिरनपुर सक्‍का तिराहा, बद्रीचंद पोखरा चौराहा से शहर क्षेत्र में आने वाले भारी वाहनों का आवागमन सुबह 8 से रात 9 तक पूर्णतया प्रतिबंधित रहेगा। पांडेय मोड़ जमानिया से हमीद सेतु होते हुए गाजीपुर शहर में आने वाले सभी भारी वाहनों को प्रात: 5 से रात 9 बजे तक रोका जाएगा। कस्‍बा भदौरा की ओर से हमीद सेतु होकर गाजीपुर क्षेत्र की ओर आने वाले समस्‍त भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 5 से रात 9 बजे तक बंद रहेगा। अधिकारी द्वय ने कहा कि नो-इंट्री का पालन न करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries