गाजीपुर-साहित्य संगम संस्थान उ०प्र० द्वारा कवि सम्मेलन का आयोजन

760

गाजीपुर-भारत सरकार से पंजीकृत ‘साहित्य संगम संस्थान की उत्तर प्रदेश की इकाई द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर दिनांक 15/ 08/2020 को सुबह 9 बजे से एक दिवसीय भव्य ऑनलाइन कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से उम्दा साहित्य प्रेमियों ने उम्दा रचनाएँ प्रस्तुत कर कार्यक्रम को शिखर पर पहुँचा दिया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ कवि आदरणीय नवल किशोर सिंह जी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आदरणीय मान बहादुर सिंह ‘मान’ जी ने किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन श्री रमेश सिंह यादव, जमानियाँ, गाजीपुर ने सभी अतिथियों, संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री राजवीर सिंह जी और उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष श्री रविशंकर विद्यार्थी जी व साथी रचनाकरों का स्वागत अभिनंदन करते हुए सरस्वती स्तुति व देश भक्तिगीत ‘ऐ मेरे वतन के लोंगों’ प्रस्तुत कर कार्यक्रम का संचालन करते हुए शुरुआत की। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का सम्बोधन के उपरांत एक से बढ़कर एक देश भक्ति रचनाएँ इं० नवनीत पाण्डेय, रूचिका राय, डॉ० भगवान सहाय मीना, फूलचंद्र विश्वकर्मा, रश्मि वत्स, रेखा पारंगी, रीतु गुलाटी, जय हिंद सिंह, चन्दन आयुष, महेन्द्र राम, डॉ० भारती वर्मा ‘बौड़ाई’, बन्दना प्रियदर्शिनी, कृपाशंकर सिंह, मो० ज़मील खान आदि 43 कवियों ने अपनी – अपनी रचनाओं से कार्यक्रम को भव्य बना दिया। कार्यक्रम अध्यक्ष जी के संबोधन के बाद संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष की तरफ से श्री यादव, सचिव प्रसार ने अंत में सभी अतिथियों व कवियों को सफल कार्यक्रम के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries