अन्य खबरें

गाजीपुर-सिर्फ एक पेंटी दारू

गाजीपुर-खानपुर बाजार में स्थित देसी शराब की दुकान में चोरों ने शनिवार की रात दुकान का शटर तोड़कर पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। दुकान मालिक अनिल सिंह निवासी परसनी लोगों की सूचना पर जब रविवार की सुबह पहुंचे तो दुकान का शटर टूटा पड़ा था जिसे देख चोरी होने की आशंका होने पर लोगों ने इसकी सूचना दुकान मालिक अनिल सिंह को दी। वहीं सूचना मिलते ही दुकान मालिक ने इसकी जानकारी सेल्समैन जय कुमार बिन्द निवासी बैरहिया को दी।मालिक के फोन से मिली जानकारी के बाद जब वह मौके पर पहुंचा। जब वह दुकान के अंदर जाकर देखा तो अंदर रखा नगदी व एक पेटी दारू कम थी। जयकुमार ने बताया कि दुकान से कुल 62450 रुपए तथा 1 पेटी दारू गायब थी।वहीं चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर खानापूर्ति कर वापस चलती बनी। दुकान मालिक अनिल सिंह ने बताया कि हमने खानपुर पुलिस को लिखित तहरीर दी है,ज्ञात हो कि इसी देसी शराब की दुकान में यह दूसरी बार चोरी हुई है।खानपुर थाना क्षेत्र में हुई पिछले कई चोरियों का पर्दाफाश ना होने से चोरों का हौसला काफी बुलंद है। यही कारण है कि लगातार क्षेत्र में बढ़ रही चोरियों से स्थानीय लोग भयभीत हैं।इस चोरी के संदर्भ में जब खानपुर प्रभारी निरीक्षक पन्नेलाल से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा।

Leave a Reply