गाजीपुर -सिर्फ बच गयी राख

946

गाजीपुर। कासिमाबाद थाना क्षेत्र के सराय मुबारक तरौटी गांव में देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से दो झोपड़ियां जलकर राख हो गई। इसमें रखा आठ हजार नकदी सहित गृहस्थी का हजारों का सामान आग की भेंट चढ़ गया। घटना के संबंध में बताया गया क्षेत्र के सराय मुबारक तरौटी गांव निवासी रमासति राम रोज की तरह मंगलवार की रात भी खाना खाने के बाद पत्नी राधिका देवी और एक बच्ची तथा तीन बच्चों के साथ झोपड़ी में सो गया। रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितयों में झोपड़ी में आग लग गई। परिवार के लोग किसी तरह जान बचाते हुए झोपड़ी से बाहर भागे और आग-आग का शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर पास-पड़ोस के लोग भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने काफी प्रयास के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया। पीड़ित ने बताया कि आग की इस घटना में दो कुतंल गेहूं, एक कुतंल चावल, खाना बनाने वाले बर्तन, रजाई, गद्दा, चौकी, चारपाई, परिवार का पूरा कपड़ा एवं साइकिल, ठेला गाड़ी सहित 8000 नगदी जलकर राख हो गया। जानकारी होने पर मौके पर पहुंचे ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अजय कुमार त्रिपाठी ने एक कुंतल गेंहू एवं चावल उपलब्ध कराते हुए अन्य तरह का मदद देने का भरोसा दिलाया।व दिलाने का आश्वासन देते हुए कोटेदार के माध्यम से 1 कुतंल गेहूं एवं चावल दिलाने का काम किया। जानकारी मिलने पर कोतवाल बलवान सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल, रामनारायण यादव जि.पं.स. प्रतिनिधि, युवा समाजसेवी शैलेश यादव, श्रवण यादव, पतरु यादव, इंदल सहित आदि लोगों ने मौके पर पहुंचे थे।

Play Store से हमारा App डाउनलोड करने के लिए नीचे क्लिक करें- Qries