अन्य खबरें

गाजीपुर-सिर्फ 52 दिन में विधवा

गाजीपुर-बरेसर थाना क्षेत्र में बाइक की बाइक से हुई टक्कर के बाद एक युवक फोर व्हीलर के नीचे आ गया जिसकी वजह से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना बरेसर थाना क्षेत्र के सिउरी अमहट चट्टी के पास स्थित ब्रम्ह बाबा के स्थान के पास हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार नसीराबाद गांव निवासी मनोज राजभर आयु 25 वर्ष बाइक से राजमिस्त्री का काम करने के लिए रेंगा गांव अपने मौसी के लड़के के साथ ग्लैमर बाइक से जा रहा था।तभी उसकी बाइक की सामने से आरही बाइक टक्कर से हो गयी। जिसके बाद मनोज बाइक से सड़क पर जा गिरा उसी समय सामने से आ रहे फोरव्हीलर उसे कुचलता हुआ आगे निकल गया।इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक मनोज राजभर का बीते 25 नवंबर 2020 में ही बाराचवर क्षेत्र के ग्राम ताजपुर गांव निवासी देवलाल राजभर की बेटी अनीता से शादी हुई थी ।अनीता 1 माह 22 दिन के बाद ही विधवा हो गई।जब इस बात की जानकारी मृतक के परिजनों सहित उसकी पत्नी को हुई तो पत्नी दहाड़े मारकर और छाती पीट कर रोने लगी। अगल बगल के लोग मृतक के दरवाजे पहुंचकर परिवार को ढांढस बनाने लगे। उस समय माहौल और खराब हो गया जब उसके ससुराल ताजपुर से उसके सास-ससुर तथा अगल-बगल की महिलाएं पहुंची। पत्नी अनीता बार-बार बेहोश हो जा रही थी।मृतक चार भाई थे वह तीसरे नंबर पर था। मनोज विदेश में रहता था दोबारा वह विदेश नहीं गया और घर पर ही रह कर राजमिस्त्री का कार्य करने लगा। आज सुबह 7:00 बजे जब मनोज राजभर काम पर जाने लगा तो उस समय उसकी पत्नी अनीता अलमारी खोलकर कुछ सामान निकाल रही थी उसी समय उसका सिन्होरा दो बार हाथ से छूट कर गिर गया और वह अपने पति से काम पर ना जाने को कहीं लेकिन उसका पति उसकी बातों को अनसुना कर काम पर जाते समय बोला कि वह शाम को काम से वापस लौटेगा।इतनी बात कह कर वह चला गया. लेकिन उसे गये अभी एक घंटा भी नहीं बीता था कि मनोज राजभर की मौत की खबर परिजनों सहित पत्नी अनीता को मिली। इसी बात को कह कर के अनीता बार-बार बेहोश हो जा रही थी। दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंची बरेसर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के भेज दिया।

Leave a Reply