गाजीपुर-सीएमओ आफिस है या शराब खाना

गाजीपुर-सीएमओ ऑफिस मे कार्यदिवस में ही डब्ल्यू एच ओ ऑफिस मयखाने में हो जाता है तब्दील..
एक तरफ जहां विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोविड-19 का वैक्सीन पुलिस के देखरेख में लगाया जा रहा है वही एस एम ओ के पद पर कार्यरत ईशान कागरा द्वारा सभी मानीटरों को रोक कर आए दिन ऑफिस के समय चिकन व दारू की पार्टी मनाया जाता है जहां पर सभी मानीटर अपने-अपने ब्लॉक छोड़कर सभी गाजीपुर सीएमओ कार्यालय के ऊपर प्रथम तल पर डब्लू एच ओ का ऑफिस है वहीं पर ईशान कागरा द्वारा सभी मानिटरों से कह कर मुर्गा बनाया व दारू मंगाया जाता है! एक तरफ जहां कोरोना जैसे खतरनाक महामारी में शासन प्रशासन द्वारा टीकाकरण का कार्य हो रहा है वही ऐसे अधिकारी जो अपने ऐयासी मे मशगूल हैं आप देख सकते हैं!दारू पीते हुए WHO के SMO ईशान कागरा अब आप ही बतलाइये ऐसे अधिकारी जो आप जनमानस के जिन्दगी से खिलवाड़ कर रहे हैं! ऐसे मे इनके साथ क्या करना चाहिए…
वायरल हो रहे इन तस्वीरों को मै भी साझा कर रहा हूँ!
एक समाजसेवी व आम नागरिक के नाते आपका भी जिम्मेदारी बनती है की ऐसे शराबी/कबाबी जो ऑफिस के समय मे ऐयासी कर रहे हैं इनको सबक सिखायें! (संजय सिंह के फेसबुक वाल से)

Leave a Reply