गाजीपुर- सीएम योगी के परिवार की संछिप्त जानकारी

गाजीपुर-उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का आज प्रातः 10:44 पर निधन हो गया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता के निधन पर समस्त राजनीतिक दल के नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त किया है। योगी आदित्यनाथ के परिवार के बारे में कुछ बातें आपको बता देना गाजीपुर टुडे उचित समझता है।योगी आदित्यनाथ का परिवार उत्तराखंड के यमकेश्वर में रहता है।इनके पिता आनंद सिंह बिष्ट सन 1991 में फॉरेस्ट रेंजर के पद से रिटायर हुए थे और गांव में ही रह रहे थे। योगी के पिता को लिवर व किडनी की परेशानी थी। 13 अप्रैल को अचानक पेट में दर्द के कारण उनको दिल्ली स्थित चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वहां जांच के दौरान पता चला कि इन्हें लो ब्लड प्रेशर व डिहाइड्रेशन की भी परेशान थी।योगी आदित्यनाथ अपने पिता के चार भाई व तीन बहनों में से दुशरे नम्बर है।योगी आदित्यनाथ अपने पिता के संतानों में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने स्वेच्छा से सन्यास ग्रहण कर लिया था। योगी आदित्यनाथ के दो भाई स्कूल में नौकरी करते हैं एक भाई सेना में सूबेदार के पद पर कार्यरत हैं।