ग़ाज़ीपुर 15 जनवरी 2021- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनार्न्तगत जनपद मे लगभग 100 जोड़ो का वैवाहिक कार्यक्रम दिनांक 22.01.2021 को लंका मैदान गाजीपुर मे सम्पन्न होना है। इस कार्यक्रम को समुचित ढंग से ससमय सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी गाजीपुर को सामूहिक विवाह कार्यक्रम का प्रभारी तथा अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व को सहायक कार्यक्रम प्रभारी नामित करते हुए कार्यक्रम के निमित्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों की समिति गठित किया गया है। जिसमे विवाह से सम्बन्धित कार्यो का विभाजन किया गया है। इस सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने उपरोक्त गठित समितियो के सदस्य के रूप मे सौपे गये कार्यो एवं उत्तदायित्वों का निर्वहन करते हुए समय-समय पर सामूहिक विवाह कार्यक्रम प्रभारी अघिकारी/सहायक प्रभारी अधिकारी के माध्यम से अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।
Copyright © GhazipurToday.com All rights reserved. || Developed By Dhiraj Sharma