गाजीपुर-सुभाष पासी के पहल से जश्न का माहौल

गाजीपुर-सैदपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सुभाष पासी मुम्बई में रहकर उत्तर भारतीयों के हितों के लिए लगातार तत्पर हैं। उनके द्वारा मुम्बई समेत पूरे महाराष्ट्र में फंसे उत्तर भारतीयों के लिये उठाये गए कदम के सकारात्मक परिणाम आने शुरू हो गए हैं। विधायक द्वारा बीते दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व यूपी के विस स्पीकर हृदयनारायण दीक्षित को पत्रक व लोगों की सूची देकर महाराष्ट्र में फंसे 612 गाज़ीपुरवासियों को वापस लाने की अपील की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपील का संज्ञान लेते हुए सिर्फ महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि देश के हर राज्य में फंसे प्रदेश वासियों को वापस लाने का ऐलान किया था। वहीं अब विधायक के पत्रक के जवाब में महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र में फंसे सभी प्रदेशवासियों की सूची बनाने व उनकी पहचान करने की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दे दिया है। विधायक सुभाष पासी से हुई बातचीत में ठाकरे ने भरोसा दिया कि वो जल्द ही बस चलवाकर लोगों को गंतव्य तक भेजेंगे। इस मामले में विधायक की टीम द्वारा सभी जनपदवासियों को फंसे लोगों के नाम व पता समेत उनके आधार नम्बर को कलमबद्ध करने का काम किया जा रहा है। वहीं विधायक की इस पहल पर सीएम उद्धव ठाकरे के इस आदेश के बाद गाज़ीपुरवासियों में खुशी का माहौल है। उन लोगों के घर जश्न का माहौल है जिनके परिजन मुम्बई में फंसे है।

Leave a Reply